Bhind Collector MLA Controversy: कलेक्टर पर हाथ उठाने वाले विधायक को BJP ने लगाई फटकार, कहा- आपका व्यवहार...

Bhind Collector MLA Controversy: भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह ने भिंड कलेक्टर पर हाथ उठा लिया. इस पर भाजपा ने विधायक को सख्त फटकार लगाई है.

Update: 2025-08-29 09:44 GMT

Bhind Collector MLA Controversy

Bhind Collector MLA Controversy: भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड में हुए कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव(Collector Sanjeev Kumar Srivastava) और BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा (BJP MLA Narendra Singh Kushwah) के बीच हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह ने भिंड कलेक्टर पर हाथ उठा लिया. इस पर भाजपा ने विधायक को सख्त फटकार लगाई है.

भाजपा ने बुलाई बैठक

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार को भाजपा ने विधायक नरेंद्र कुशवाह को तलब किया है. शुक्रवार को पार्टी ने भाजपा संगठन महामंत्री के निवास पर बैठक की. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे. मीटिंग में भाजपा संगठन ने विधायक नरेंद्र कुशवाह को खूब फटकार लगाई. 

पार्टी ने उन्हें जनप्रतिनिधि की गरिमा बनाए रखने और अपने आचरण में सुधार लाने की चेतावनी दी है. उनका व्यवहार पार्टी लाइन के विपरीत है. अगर पुनः यह होता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनपर कार्रवाई होगी. 

क्या है मामला 

दरअसल, भिंड जिले में किसान खाद के लिए बेहद परेशान है. किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. किसानों की शिकायत है उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है. इसी को लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बुधवार को भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे थे. भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे थे

विधायक ने कलेक्टर पर उठाया हाथ

कलेक्टर के बंगले के बाहर विधायक और उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे. कलेक्टर उनसे मिलने बाहर आये ही थे कि विधायक उनके बंगले का दरवाजा खोलने लगे. उनसे बहस करने लगे. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. उन्होंने कलेक्टर से कहा, तू सबसे बड़ा चोर है. और फिर उनपर मारने के लिए हाथ भी उठा लिया. हालंकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया .

इसके बाद विधायक और समर्थक कलेक्टर के घर में घुसने के कोशिश भी करने और वीडियो बनाने लगे. कलेक्टर ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की. काफी देर तक विधायक और उनके समर्थक कलेक्टर के घर के बाहर नारेबाजी करते रहे. उन्होंने कलेक्टर चोर है के नारे लगाए. इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर को हटाने की मांग की. मामले की जानकारी होते ही SP असीत यादव, ASP संजीव पाठक, और ADM एल.के. पांडे और पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. विधायक को काफी समझाया गया. वो मानने को तैयार नहीं थे. हालंकि बाद में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हें कॉल करके समझाया तब जाकर माने. दूसरी तरफ यह मामला अब सुर्ख़ियों में आ गया है. इसकी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.


Tags:    

Similar News