Betul ED Raid : हाई-प्रोफाइल बीजेपी नेता के फार्म हाउस पर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का शक, बंद कमरे में खंगाले जा रहे दस्तावेज

Betul ED Raid : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ED की टीम ने भाजपा नेता और सिविल कॉन्ट्रैक्टर जुबेर पटेल के ठिकाने पर छापा मारा है।

Update: 2026-01-09 10:22 GMT

Betul ED Raid : हाई-प्रोफाइल बीजेपी नेता के फार्म हाउस पर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का शक, बंद कमरे में खंगाले जा रहे दस्तावेज

बैतूल : ED Raid on BJP Leader Zubair Patel : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ED की टीम ने भाजपा नेता और सिविल कॉन्ट्रैक्टर जुबेर पटेल के ठिकाने पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि नागपुर से आई ईडी की टीम ने जुबेर पटेल के महदगांव स्थित फार्म हाउस पर अचानक दबिश दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

ED Raid on BJP Leader Zubair Patel : मनी लॉन्ड्रिंग का शक, दस्तावेजों की हो रही जांच

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की गुप्त सूचना के आधार पर की गई है, ईडी के अधिकारी फार्म हाउस के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। बड़ी बात यह हैं की इस छापेमारी की भनक स्थानीय पुलिस तक को नहीं थी इस टीम ने पूरी गोपनीयता के साथ यह करवाई की हैं

कौन हैं जुबेर पटेल

जुबेर पटेल बैतूल के नामी हस्तियों में से एक माने जाते हैं। वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े होने के साथ-साथ एक सहकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं और बड़े स्तर पर सिविल कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं।

फिलहाल, फार्म हाउस के बाहर हलचल मची हुई है और ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि छापेमारी में क्या कुछ निकलकर सामने आया है।

Tags:    

Similar News