बंगाल से मध्यप्रदेश में निवेश: CM मोहन यादव ने निवेशकों से कहा- 'आप कोलकाता में बैठे-बैठे MP में फैक्ट्री चलाएं, चिंता हम करेंगे'
सीएम मोहन यादव ने कोलकाता में कहा कि संविधान में धारा 370 जोड़ने का सबसे पहले विरोध श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. स्वर्ग के समान उपलब्धि वाले राज्य में धारा 370 के कारण 40 हजार से अधिक लोग मारे गए. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को इस कलंक से मुक्ति दिलाई है.
(NPG file photo)
भोपाल/कोलकाता। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कोलकाता में बंगाल के बड़े-बड़े बिजनेसमैन और उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्होंने सबको बताया कि, मध्यप्रदेश में उनके लिए बिजनेस करने के बहुत मौके हैं। सीएम ने कहा कि, आप लोग बंगाल में आराम से बैठिए और मध्यप्रदेश में अपनी फैक्ट्री लगाइए, क्योंकि आपकी फैक्ट्री की देखभाल मध्यप्रदेश सरकार करेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में हर तरह के बिजनेस के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं हैं।
निवेशकों को मिला न्योता
मुख्यमंत्री ने 'मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर' नाम के एक खास कार्यक्रम में निवेशकों से मध्यप्रदेश में पैसा लगाने की अपील की। कई बड़े उद्योगपतियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मध्यप्रदेश में निवेश करने की इच्छा भी जाहिर की।
सीएम डॉ. यादव ने अपने भाषण में कोलकाता की तारीफ की और कहा कि, यह शहर बहुत खास है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि, भारत अब बदल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है. मध्यप्रदेश सरकार ने भी निवेश को बढ़ावा देने के लिए 18 नई पॉलिसी बनाई हैं।
'मध्यप्रदेश है शांति का टापू'
सीएम ने निवेशकों को बताया कि, बंगाल के लोग बहुत समझदार हैं और सही जगह पर पैसा लगाते हैं। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश बहुत शांत राज्य है। यहां कोई हड़ताल नहीं होती, इसलिए आप बिना किसी चिंता के यहां फैक्ट्री लगा सकते हैं। क्योंकि मध्यप्रदेश देश के बीच में है, तो यहां से हर जगह जाना आसान है।
उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश हर सेक्टर में तरक्की कर रहा है। उन्होंने बंगाल के होजरी उद्योग की तारीफ की और बताया कि मध्यप्रदेश के धार में पीएम मित्र पार्क बनने वाला है, जहां टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बहुत फायदा होगा।
उद्योगपतियों ने भी की तारीफ
श्याम मेटेलिक के वीपी बी.वी. अग्रवाल ने बताया कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में माइनिंग, ग्रीन एनर्जी और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी भी मध्यप्रदेश में काम कर रही है और वे जल्द ही 4000 करोड़ का नया निवेश करेंगे।
प्रताप ग्रुप के डायरेक्टर हर्ष अग्रवाल ने कहा कि, मध्यप्रदेश ने उद्योगों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं बनाई हैं। रुईया ग्रुप के सीएमडी पवन रुईया ने भी कहा कि, मध्यप्रदेश देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में बहुत अहम रोल निभा रहा है और उनका ग्रुप भी मध्यप्रदेश में अपनी मौजूदगी को मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री ने आरपी संजीव गोयनका ग्रुप, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, और अंबुजा न्यूटिया हेल्थकेयर जैसी बड़ी कंपनियों के टॉप अधिकारियों से अकेले में भी बात की, जिससे मध्यप्रदेश में बड़े निवेश की उम्मीद बढ़ गई है।