अभी-अभी: कोरोना के आज 2272 नये मरीज मिले, प्रदेश में 36 हज़ार से ज्यादा बीमार….2000 से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य भी हुए, 10 की गयी जान….देखिये आज किस जिले में कितने आये मरीज…पूरा अपडेट

Update: 2020-09-24 12:39 GMT

रायपुर 24 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना पोजेटिव की संख्या अब 1 लाख के करीब पहुंचने वाली है। आज प्रदेश में 2272 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल पोजेटिव की संख्या अब 95623 पहुंच गई है। वहीं आज 2060 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। अस्पताल से आज जहां 589 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 1471 मरीज ने होआ आइसोलेशन पूरा किया है।

प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 36038 हो गये है। आज 10 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है।

जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में 410 नये मरीज मिले है, वहीं बिलासपुर में 244, दुर्ग में 201, दंतेवाड़ा 169, कांकेर 128, बस्तर 116, राजनांदगांव-धमतरी में 113-113, बलौदाबाजार 91, सरगुजा 68, मुंगेली 66, जांजगीर 51, बीजापुर-कोरबा 50-50, बेमेतरा-सुकमा 46-46, बालोद-कबीरधाम 45-45, महासमुंद-गरियाबंद 44-44, कोंडागांव 36, सूरजपुर 33, बलरामपुर 31, नारायणपुर 12 मरीज मिले हैं।

वहीं 10 मौत की बात करें तो रायपुर में 6 मौत हुई है, वहीं सूरजपुर, सरगुजा, दुर्ग और सुकमा में 1-1मौत हुई है।

 

Tags:    

Similar News