IBPS Job News: UP कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट में बड़ी भर्ती का ऐलान, भरे जाएंगे 5000 से ज्यादा पद, कर लें ये तैयारी...

IBPS Bharti 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने आखिरकार सहकारिता विभाग (Department of Cooperation) में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। दो साल से अटकी इस प्रक्रिया को IBPS कराएगा, जानें इससे संबंधित डिटेल्स...

Update: 2025-09-15 10:28 GMT
UP IBPS Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की विभिन्न संस्थाओं में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने का निर्णय लिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 5000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और मानक बनाने के लिए IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।\

दो साल से अटका था भर्ती प्रोसेस
पिछले दो वर्षों से यह भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी, जिससे हजारों पद खाली रह गए थे। अब सरकार ने विभागीय स्तर पर आदेश जारी कर सभी संस्थाओं को खाली पदों का ब्योरा उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल को भेजने के निर्देश दिए हैं।



 किन संस्थाओं में निकलेंगी भर्तियाँ?

उत्तर प्रदेश की प्रमुख सहकारी संस्थाओं में हजारों पद खाली पड़े हैं। इनमें सबसे ज्यादा रिक्तियां जिला सहकारी बैंकों में हैं।
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक – 500+ पद
50 जिला सहकारी बैंक – 2200 पद
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन – 300+ पद
उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ – 100+ पद
उ.प्र. श्रम एवं विकास सहकारी संघ – 100+ पद
कुल मिलाकर इन संस्थाओं में लगभग 3200 पद खाली हैं, जबकि अन्य रिक्तियों को मिलाकर यह संख्या 5000 से अधिक हो जाती है।

IBPS के जरिए होगा चयन
भर्ती की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आईबीपीएस (IBPS) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) होगी। परीक्षा का आयोजन जल्द ही किए जाने की संभावना है।



PACS में भी होंगे 7500 भर्ती

सिर्फ सहकारी बैंकों और संस्थाओं में ही नहीं, बल्कि बहुद्देशीय प्रारंभिक कृषि समितियों (PACS) में भी भर्ती की तैयारी है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया कि 7500 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भर्ती PACS में की जाएगी। इनका मानदेय PACS खुद वहन करेंगे और राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

युवाओं के लिए बड़ा अवसर
इस कदम से उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। खास बात यह है कि लंबे समय से रुकी भर्ती प्रक्रिया के बाद अब तेजी से परीक्षाओं का आयोजन होगा। सहकारी विभाग से जुड़ी संस्थाओं में नियुक्तियां न सिर्फ युवाओं को रोजगार देंगी बल्कि सहकारी क्षेत्र की कार्यक्षमता को भी मजबूत करेंगी। कुल मिलाकर, यह भर्ती राज्य के सहकारी क्षेत्र में सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रियाओं में से एक मानी जा रही है। अब सभी की नजरें IBPS की ओर हैं कि परीक्षा तिथियों की घोषणा कब की जाती है।
Tags:    

Similar News