SSC CPO Exam 2025: दिल्ली पुलिस-सीएपीएफ एसआई के नोटिफिकेशन पर बड़ा अपडेट
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इंस्पेक्टर (SI) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने
SSC CPO Exam 2025: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इंस्पेक्टर (SI) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साफ किया है कि कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन परीक्षा 2025 (SSC CPO Exam 2025) की अधिसूचना फिलहाल स्थगित कर दी है।
आयोग की अभ्यर्थियों को सलाह
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए 16 जून को जारी होने वाली अधिसूचना अब प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। आयोग ने यह भी बताया कि इस परीक्षा से जुड़ी नई तारीख जल्द ही उपयोगकर्ता विभाग (Delhi Police & CAPF) से परामर्श के बाद तय की जाएगी। वहीं आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आयोग की अधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.gov.in.) पर नजर बनाए रखें।
इन पदों पर होगी भर्तियां
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन भर्ती 2025 (SSC CPO Recruitment 2025) की वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी जल्द ही अधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बार दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटीव) (SI Executive), BSF, CISF, CRPF, ITBP व SSB में सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि पिछले साल 4187 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी और इस बार भी लगभग इतनी ही भर्तियां निकाली जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन भर्ती 2025 (SSC CPO Recruitment 2025) के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जो शारीरिक दक्षता और मापदंड परीक्षा की निर्धारित तिथि तक वैध हो।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयू 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में आयु में छूट और गणना की जानकारी दी जाएगी।
इन पदों पर भर्ती जारी
जानकारी के मुताबिक, अभी वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कई भर्तीयों को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हो वो निर्धारित समय सीमा में आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जिन पदों पर भर्ती चल रही है उसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D (Stenographer Grade C-D) ,संयुक्त स्नातक स्तर (SSC CGL or CGLE) और संयुक्त हिंदी अनुवादक (SSC JHT) परीक्षा शामिल हैं।