RRB Group D Vacancy 2026: RRB ग्रुप डी भर्ती पर नया अपडेट, आवेदन की तारीख में हुआ बड़ा बदलाव, 10वीं पास के लिए 22,000 पदों पर होनी है भर्ती
RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के 22,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथियों में बदलाव कर दिया है, जिसका आदेश भी जारी कर दिया है।
npg.news
RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के 22 हजार पदों पर भर्ती से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख में बदलाव कर दिया है, तो चलिए जानते हैं कब से और कैसे कर सकते हैं आवेदन।
आवेदन की तारीख को लेकर संशोधित आदेश जारी
बता दें कि ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के 22 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि कि 21 जनवरी से शुरु होने वाली थी, लेकिन आवेदन की यह प्रक्रिया आज से शुरु नहीं होगी। आवेदन प्रक्रिया की तारीख को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने संशोधित आदेश भी जारी कर दिया है।
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से पहले जारी की गई आदेश के मुताबिक, ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के 22 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 21 जनवरी 2026 से शुरु होकर 20 फरवरी 2026 तक समाप्त होनी थी। वहीं अब संशोधित आदेश के मुताबिक, आवेदन की प्रकिया 31 जनवरी 2026 से शुरु होगी और 2 मार्च की रात 11:59 तक चलेगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती
ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के 22 हजार पदों पर होगी भर्ती।
क्या होनी चाहिए आयु सीमा
ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल होनी चाहिए।
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है।
कहां करें आवेदन
परीक्षा पैटर्न क्या होगा
ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D Level 1) के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी की CBT मोड में होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी।
कहां कितने पद
पूर्व मध्य रेलवे- 993
दक्षिण पूर्व रेलवे- 1199
कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सफेद कागज पर हस्ताक्षर
- आधार कार्ड