Raipur-Mungeli Job News: युवाओं के लिए Good News, कई पदों पर होगी भर्ती...

Update: 2023-08-12 16:03 GMT

Raipur-Mungeli Job News रायपुर-मुंगेली। रायपुर मुंगेली के युवाओं के लिए जॉब पाने का अच्छा मौक़ा है। दोनों जिलों में बंपर पदों पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 अगस्त को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष और आगर सभाकक्ष में 10 बजे से ‘आकांक्षा प्लेटफॉर्म’ के अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में 16 निजी नियोजकों द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टर, लेक्चरर, शिक्षक, कारपेंटर, फिल्ड ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, सेल्स मैनेजर, टीम मैनेजर, सेल्स एडवाईजर, इन्श्यूरेंस एडवाईजर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, सिक्योरिटी गार्ड सहित कुल 762 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

इच्छुक आवेदक अपने अंकसूची की (मूल एवं छायाप्रति), आधारकार्ड, फोटोग्राफ के साथ उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।

रायपुर में बंपर जॉब: सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 से 23 अगस्त तक

रायपुर। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 17 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक रायपुर जिले में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। होटल एवं रेस्टोरेंट सेक्टर के लिए 17 अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तरह 18 अगस्त को हॉस्पिटल एवं मेडिकल लेबोरेटोरी सेक्टर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, रायपुर में, 19 अगस्त को औद्योगिक, उत्पादन एवं तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए अडवानी आर्लिकन स्कूल बीरगांव, रायपुर में, 22 अगस्त को वित्तीय, सुरक्षा संस्थाएं एवं गैर तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर में और 23 अगस्त को स्वरोजगार अवसरों हेतु लोन मेला लाईलीवुड कॉलेज जोरा, रायपुर में आयोजित किया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्लेसमेंट कैम्प और लोन मेला में सम्मिलित होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल एवं मोबाईल एप के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है, जिसका लिंक https://raipurrozgarsangi.com/  है।

Full View


Tags:    

Similar News