Raipur Job News: बारहवीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 40 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी होगी इतनी...
रायपुर। बारहवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दस हजार रूपये मासिक वेतन की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 29 सितम्बर को मिल रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से रायपुर स्थित कनेक्ट ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सोलयुशन कंपनी द्वारा लगभग 40 पदों पर भर्ती के लिए जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
29 सितम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से यह जाॅब फेयर रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में आयोजित होगा। इस जाॅब फेयर के माध्यम से एकांउटेंट, सेल्स मार्केटिंग, टेली काॅलर और बीपीओ के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए बारहवीं कक्षा के साथ टेली और कम्प्यूटर पास युवा पात्र होंगे। इस जाॅब फेयर में रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को भर्ती में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
जाॅब फेयर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर से भी संपर्क किया जा सकता है।
CG सरकारी भर्ती: स्वास्थ्य केंद्र में 94 पदों की मंजूरी...अस्पताल अधीक्षक, मेडिकल, सर्जिकल, चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स की होगी भर्ती...
रायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन के लिए विभिन्न संवर्ग के 94 पदों के सृजन की मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के अनुमोदन के बाद विभाग ने इसकी प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
Durg News: 215 पदों पर होगी भर्ती, 29 सितम्बर को रोजगार मेला, इन जरुरी दस्तावेजों के साथ करें आवेदन
Durg News दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 29 सितम्बर 2023 को समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक यशोदा नंन्दन चिल्ड्रन हॉस्पीटल दुर्ग, एलआईसी ऑफ इंडिया सिविक सेंटर भिलाई, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कॉम लिमिटेड, एलआईसी रिसाली भिलाई एवं एलआईसी स्मृति नगर भिलाई के लिए 215 पद रिक्त हैं। पढ़ें पूरी खबर...