Railway Job: रेलवे में ग्रुप डी के 32 हजार पदों पर की जाएगी भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल

Railway Job: रेलवे द्वारा ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती की जाएगी। दसवीं पास अभ्यर्थी 23 जनवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

Update: 2024-12-26 11:41 GMT

Railway Job: रेलवे भर्ती बोर्ड ने युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए रेलवे ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। 23 जनवरी से इसके लिए आवेदन भरे जाएंगे। दसवीं पास हुआ इसके लिए पात्र होंगे।

रेलवे द्वारा ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती की जा रही है। 23 जनवरी से 22 फरवरी तक rrbcdg.gov.in पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को दसवीं पास होने के अलावा एनसीवीटीई से आईटीआई का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्र सीमा 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 500 रुपए दिए जाएंगे। एससी/ एसटी और फिजिकल हैंडिकैप्ड को 250 रुपए शुल्क देना होगा। हालांकि परीक्षा देने के बाद जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400 रुपए और अन्य अभ्यर्थियों को पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। चयन के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण के आधार पर चयन होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चार चरण होंगे। सामान्य विज्ञान के 25, गणित के 25, तर्कशक्ति के 30,जागरूकता के 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक दिए जाएंगे। वही गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News