Railway Job: रेलवे में 14298 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें पूरी डिटेल

Railway Job: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। कल 2 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हैं। 14298 पदों पर भर्ती होगी।

Update: 2024-10-03 07:22 GMT

Railway Job: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा टेक्नीशियन के 14298 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर दिए हैं। कल 2 अक्टूबर से ऑनलाइन फॉर्म भराये जाने शुरू हो चुके हैं, जो 16 अक्टूबर तक भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी rrbcdg.gov.in पर जाकर 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1092, टेक्नीशियन ग्रेड 3 ओपन लाइन के 8052, टेक्नीशियन ग्रेड 3 वर्कशॉप के 51540 कुल 14298 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए पूर्व अभी 9 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। प्रताप 9144 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए थे। अब 5154 पदों की बढ़ोतरी करने के बाद फिर से नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 14298 पदों पर हो रही भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी पूर्व में फॉर्म भर चुके हैं उन्हें दोबारा फॉर्म नहीं भरना होगा। मैं अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।

यह हैं अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। फिर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। टूटी सुधार के लिए रुपए 250 शुल्क तय किया गया है।

उम्र सीमा और परीक्षा शुल्क

विभिन्न पदों के लिए विभिन्न उम्र सीमा तय की गई है। भारती के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 33 वर्ष और कुछ पदों में 36 वर्ष उम्र होनी चाहिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के हिसाब से की जाएगी। वही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए की फीस देनी होगी। हालांकि इसमें से 400 रुपए सीबीटी टेस्ट के बाद वापस कर दिया जाएंगे। वही आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ( एससी, एसटी,महिला,दिव्यांग) को 250 रुपए शुल्क देना होगा। यह फीस सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दी जाएगी।

बता दे पदों के अनुसार 19,200 से 92,300 प्रतिमाह वेतन दिए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन प्रक्रिया

टेक्नीशियन ग्रेड 1 में फॉर्म भरने के लिए बीई, बीटेक, या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए दसवीं पास और आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। चयन लिए सीबीटी एग्जाम होगा, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल परीक्षण होगा। ऑफिशल वेबसाइट indianrailway.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाए। आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरे। फिर फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी होगी।

Tags:    

Similar News