मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की

Update: 2024-11-27 07:04 GMT

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र आगामी वर्ष में इन बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस वर्ष, मेघालय में 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी 2025 से और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इसके अलावा, बोर्ड ने 11वीं क्लास के प्रमोशन एग्जाम की डेटशीट भी जारी की है, जो 23 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे।


10वीं की परीक्षा डेटशीट

मेघालय बोर्ड की 10वीं परीक्षा की शुरुआत 10 फरवरी 2025 से होगी, जिसमें पहले दिन अंग्रेजी का पेपर होगा। परीक्षा 21 फरवरी 2025 तक चलेगी और इसका आखिरी पेपर गणित होगा। 10वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में (सुबह 10 बजे से 1 बजे तक) आयोजित की जाएगी।

10वीं की डेटशीट इस प्रकार है:

तारीखविषय
10 फरवरीअंग्रेजी
12 फरवरीइंडियन लैंग्वेज/एडिशनल इंग्लिश
14 फरवरीस्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा/कम्प्यूटर विज्ञान/वोकेशनल
17 फरवरीसामाजिक विज्ञान
19 फरवरीविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
21 फरवरीगणित/स्पेशल गणित

12वीं की परीक्षा डेटशीट

मेघालय बोर्ड की 12वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जिसमें पहले दिन अंग्रेजी का पेपर होगा। यह परीक्षा 17 मार्च 2025 तक चलेगी। 12वीं के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें साइकोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषय का पेपर परीक्षा के अंतिम दिन होगा।

12वीं की डेटशीट इस प्रकार है:

तारीखविषय
18 फरवरीअंग्रेजी
19 फरवरीसांख्यिकी/जियोलॉजी
20 फरवरीM.I.L./Alternative English
21 फरवरीVocational Subjects/Poultry Farming-IV/Computer Technique-IV
24 फरवरीफिजिक्स/सोशियोलॉजी
25 फरवरीअर्थशास्त्र
26 फरवरीकेमिस्ट्री/फिलॉस्फी/Poultry Farming-V/Computer Technique-V
27 फरवरीElective Languages/Business Studies
28 फरवरीBiology/Education
3 मार्चगणित
4 मार्चराजनीति विज्ञान/Poultry Farming-VI/कम्प्यूटर तकनीक-VI/मानव विज्ञान/उद्यमिता (वाणिज्य)
5 मार्चAnthropology, Entrepreneurship (Commerce)
6 मार्चइतिहास
7 मार्चHome Science/Accountancy/Entrepreneurship (Vocational)/Computer Science/Informatics Practices
10 मार्चComputer Science/Informatics Practices
11 मार्चGeography
12 मार्चMusic (Western)
13 मार्चPhysical Education
17 मार्चPsychology

प्रैक्टिकल परीक्षा

मेघालय बोर्ड की 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं छात्रों के विषयों के अनुसार निर्धारित की गई हैं।


2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेघालय बोर्ड ने विद्यार्थियों को पर्याप्त समय दिया है, जिससे वे अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तिथियों का ध्यान रखते हुए समय का सही उपयोग करना चाहिए और अच्छे परिणाम के लिए निरंतर अध्ययन करना चाहिए।

Similar News