Mahasamund Job News: 15 जनवरी को 60 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, वेतन कितना मिलेगा जानिए
Mahasamund Job News: बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 15 जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
महासमुंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 15 जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा, महासमुंद में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन के 60 पदों पर आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18,000 प्रतिमाह वेतन पर की जाएगी।
इसी तरह एल्मेक इंडस्ट्रीज, रायपुर द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, फिटर, वेल्डर एवं हेल्पर 1-1 पद पर 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 15,000 प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय महासमुंद से संपर्क किया जा सकता है।