Govermemt Job: केनरा बैंक में 3 हजार पदों पर होगी भर्ती, कल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

Govermemt Job: केनरा बैंक में अप्रेंटिस के 3 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। कल 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। स्नातक कर चुके युवा इसके लिए पात्र होंगे।

Update: 2024-09-20 11:13 GMT

Govermemt Job। केनरा बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। कल 3 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कल 21 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। इसमें शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

केनरा बैंक में अप्रेंटिस के 3 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना चाहिए। उम्र सीमा 20 से 28 वर्ष रखी गई है। जिसके अनुसार उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 1996 से पहले और 1 सितंबर 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसमें चयन मेरिट के आधार पर होगा। अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित है। जबकि दिव्यांगों और एससी एसटी के लिए निशुल्क का आवेदन लिए जाएंगे

अनारक्षित के लिए 1302 पद, ओबीसी के लिए 740 पद, एससी के लिए 479 पद, एसटी के लिए 184 पद। आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को भी आरक्षण दिया गया है। जिसके तहत ईडब्ल्यूएस के लिए 295 पद है।

उम्मीदवारों का चयन मेरीट बेसिस पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रतिमा 15 हजार रुपए स्टायफंड दिया जाएगा। उम्मीदवार केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले nats.education.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एनरोलमेंट नंबर मिलेगा। जिसका प्रिंटआउट निकाल कर अभ्यर्थियों को अपने पर रखना होगा।

Tags:    

Similar News