Dhamtari Job: 321 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, प्लेसमेंट कैम्प 19 दिसम्बर को, करें आवेदन...
Dhamtari Job: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेरोजगारों को जाॅब पाने का अवसर मिलने वाला है। जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा...
Dhamtari Job: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेरोजगारों को जाॅब पाने का अवसर मिलने वाला है। जिले में 19 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। बेरोजगार युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, धमतरी द्वारा 19 दिसम्बर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 321 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दसवीं, बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं।
आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होने कहा गया है।