Dhamatari News: आईटीआई कुरूद में 34 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 09 जनवरी को

Update: 2023-01-04 06:55 GMT

धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 09 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कुरूद में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन सुबह 11 से शाम चार बजे तक किया जाएगा। इस कैम्प में निजी क्षेत्र द्वारा 34 पदों पर भर्तियां ली जाएंगी। इनमें निजी क्षेत्र की रायपुर की कम्पनी द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के चार, सर्विस एडवायजर और टेक्नीशियन के तीन-तीन पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट किया जाएगा। इसी तरह एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा एसबीआई लाईफ मित्र के 20 पद और एक अन्य निजी फर्म द्वारा फायर एंड सेफ्टी फील्ड एक्जीक्यूटिव के चार पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट किया जाएगा।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर हो, प्लेसमेंट की साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। वेतन योग्यतानुसार है। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदकों को सभी शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, आधार कार्ड, बायोडाटा और पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि को उपस्थित होने कहा गया है।

Tags:    

Similar News