Dhamatari news: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति हेतु आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित

Update: 2023-03-14 07:10 GMT

Full View

धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के अंतर्गत 06 आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आगामी 29 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी नगरी ने बताया कि ग्राम पंचायत लटियारा के साहनीखार और बाजारकुर्रीडीह के बगबूढ़ापारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के लिए आवेदन परियोजना कार्यालय में सीधे अथवा डाक के माध्यम से 29 मार्च तक आवेदन जमा किया जा सकता है। इसी तरह ग्राम पंचायत हिंछापुर, टांगापानी, बटनहर्रा और भड़सिवना में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन सभी अवश्यक दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए गए हैं।

Tags:    

Similar News