Dantewada Job News: लाईवलीहुड कॉलेज में 23 सितंबर को 175 पदों पर होगा प्लेसमेंट कैम्प, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

Dantewada Job News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 175 पदों पर भर्ती की जाएगी। 23 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प होगा।

Update: 2025-09-19 08:33 GMT

Dantewada Job News: दंतेवाड़ा। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 23 सितंबर दिन मंगलवार को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कारली में प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

प्लेसमेंट कैम्प हेतु केपस्टोन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड एनएसडीसी हैदराबाद में सिक्यूरिटी गार्ड के 150, सुपरवाइजर के 20, सीसीटीवी ऑपरेटर के 5 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है।

इस संबंध में इच्छुक आवेदक, आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा, जगदलपुर के 9 परीक्षा केंद्रों में होगी लिखित परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टॉफ नर्स के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा रविवार 21 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक जगदलपुर के 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके तहत परीक्षा केंद्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, 1702 झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, 1703 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शान्ति नगर जगदलपुर, 1704 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-1 जगदलपुर, 1705 शासकीय बहुउद्देश्यीय हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर, 1706 सेजेस शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर, 1707 निर्मल हायर सेकंडरी स्कूल लालबाग जगदलपुर, 1708 स्वामी विवेकानंद शासकीय एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चौक संजय मार्केट रोड जगदलपुर तथा परीक्षा केंद्र क्रमांक 1709 स्वामी आत्मानन्द एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रेलवे कॉलोनी जगदलपुर में उक्त भर्ती परीक्षा होगी।

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय के ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा, जहां मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की सम्पूर्ण जांच की जाएगी। फिर वीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र एवं कोई भी एक पहचान पत्र के सत्यापन जांच की कार्यवाही की जाएगी। परीक्षार्थियों को इंटरनेट से निकाला हुआ मूल प्रवेश पत्र जो साफ-सुथरा हो लाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहनकर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे बाली-झूमका आदि सख्त वर्जित है। साथ ही घड़ी, पर्स, मोबाइल, बेल्ट, जूता-मोजा,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हाथ में कड़ी-धागे, कोई भी संचार का साधन, स्कार्फ, टोपी, चश्मा आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी का फोटो अगर नहीं आ पाता है तो उसे वर्तमान का दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

समस्त परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर नंदनी साहू मोबाइल नंबर 78986-32929 को नोडल अधिकारी और प्राचार्य शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा जगदलपुर डॉ अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 98274-91253 को समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा जगदलपुर डॉ अजय ठाकुर मोबाइल नंबर 70009-74126 को सहायक समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Tags:    

Similar News