Court Recruitment: कोर्ट मैनेजर व स्टेनोग्राफरों की भर्ती-कौशल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सूची हुई जारी
भर्ती एवं पदोन्नति समिति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कोर्ट मैनेजर व स्टेनोग्राफरों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में चयनित उन उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिन्हें अब कौशल परीक्षा दिलानी होगी। पढ़ें भर्ती एवं पदोन्नति समिति द्वारा कौशल परीक्षा के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची।
Court Recruitment: बिलासपुर। भर्ती एवं पदोन्नति समिति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कोर्ट मैनेजर व स्टेनोग्राफरों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में चयनित उन उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिन्हें अब कौशल परीक्षा दिलानी होगी।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में कोर्ट मैनेजर के साथ ही अंग्रेजी व हिन्दी स्टेनोग्राफरों की संविदा आधार पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जांजगीर चांपा जिला एवं सत्र न्यायालय में इन पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी भर्ती एवं पदोन्नति समिति को दी गई है।
समिति द्वारा लिखित परीक्षा के बाद कौशल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में अध्यक्ष भर्ती एवं पदोन्नति समिति के अलावा दो सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। बता दें कि कौशल परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को डाक के जरिए सूचना भेज दी गई है। निर्धारित तिथि व समय पर उनको उपस्थित होकर कौशल परीक्षा दिलानी होगी।