CG PSC-242 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर तक

Update: 2023-12-27 09:04 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 अंतर्गत 242 पद के लिए इच्छुक युवाओं से 30 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

वेबसाइट www.psc.cg.gov.in (डबल्यू डबल्यू डबल्यू डॉट पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) पर आवेदन किया जा सकता है और भर्ती विज्ञापन से सबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 और मुख्य परीक्षा जून माह में संभावित है। आंगनबाड़ी में भर्ती संबंधित अन्य जानकारी नीचे पढ़ें...

वहीँ, सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम सुवरगुड़ा, उधरा (मिनी), रक्सा, खैरा छोटे और अमलीपाली-अ के आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका मूल्यांकन समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण उपरांत अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है। इसमें किसी अभ्यर्थी, आवेदिकाओं को प्रस्तुत नस्तियों पर किसी प्रकार का कोई आपत्ति हो तो वे 1 जनवरी 2024 शाम 5ः30 बजे तक कार्यालयीन समय में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय, गायत्री मंदिर के पीछे सारंगढ़ में उपस्थित होकर दस्तावेजी साक्ष्य सहित अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल कार्यालयीन स्तर से हुई लिपिकीय त्रुटि पर दावा आपत्ति मान्य होगा। नियत तिथि व समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

दुर्ग में एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत आंगनबाडी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। नियुक्ति हेतु आवेदन 27 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक बाल परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) (पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग) में कार्यालयीन समय सुबह 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा कर सकेंगे। सीधे कार्यालय में जमा करने की दशा में आवेदन बंद लिफाफे में देना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।

परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र मठपारा (दक्षिण) सारथी पारा वार्ड क्रं. 3 मठपारा, आंगनबाड़ी केंद्र कसेर गली वार्ड क्र 9 गिरधारी नगर, आंगनबाड़ी केंद्र उड़ियापारा केन्द्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 19 शहिद भगत सिंह, आंगनबाड़ी केंद्र ग्रीन चौक केंद्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 25 गायत्री मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र कातुलबोड़ केन्द्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 59 कातुलबोड़, आंगनबाडी केंद्र बांधातालाब केंद्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 35 वार्ड बांधा तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र बांधातालाब कंेद्र क्रं. 4 वार्ड क्रं. 36 गंजपारा, आंगनबाड़ी केंद्र शिव मंदिर मिलपारा वार्ड क्रं. 38, मिलपारा, आंगनबाड़ी इंदिरा कालोनी वार्ड 39 कचहरी वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र बोरसी (अ) वार्ड क्रं. 52, बोरसी, आंगनबाड़ी केंद्र आजाद नगर (अ) वार्ड 57, उरला (पश्चिम) में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष होगी। गणना में पूर्ण होने वाले माह की अंतिम तिथि ली जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए।

निवासी होने के प्रमाण में- ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके कमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी से संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News