CG Job News: 275 पदों पर जाॅब, धमतरी में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली भर्ती, करें आवेदन...

CG Job News: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लगातार प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अब धमतरी जिले के युवाओं को रोजगार देनें प्लेसमेंट लगाया जा रहा है।

Update: 2025-10-28 12:06 GMT

CG Job News: धमतरी। जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 275 पदों पर नौकरी देने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 30 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प मंम निजी क्षेत्र के नियोजक इन्फोटेक इंडिया प्रायवेट लिमिटेड धमतरी और स्वतंत्र माईक्रोफाईन प्रायवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स एक्जूकेटिव, टीम मैनेजर और फील्ड ऑफिसर आदि के कुल 275 पदों पर भर्तियों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे इच्छुक आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं और स्नातक है वे इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का नवीन पंजीयन प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि पर उपस्थित होने कहा गया है।

10वीं पास युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप

सूरजपुर जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थी को प्लेसमंट कैंप में शामिल होने के लिए अपना पंजीयन विभाग के पोर्टल में करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी इस कैंप में शामिल हो पायेंगे। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 29 अक्टूबर को समय 11 बजे से 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड सूरजपुर छ.ग. के द्वारा फिल्ड ऑफिसर 05 पद पर 10 वीं पास पर भर्ती किया जाना है।

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज़ की दे फोटो के साथ उक्त दिनाक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।

अभ्यर्थी को उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने हेतु अपनी पंजीयन, रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelalist.aspx पर ऑनलाईन करना अनिवार्य है, ऑनलाईन आवेदन पश्चात् अभ्यर्थी को प्लेसमेंट कैम्प स्थल में पहुंचना होगा।

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर प्लेसमेंट कैम्प स्थान में पहुंचेगा केवल वे ही प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकता है। रोजगार मेला में पंजीयन हेतु किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते है।

प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में संपर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News