CG Job Alert: छत्तीसगढ़ के दो जिलों में होगी भर्ती, 1000 पदों पर 10वीं पास करें आवेदन

Update: 2023-05-03 15:40 GMT
Durg Rojgar Camp
  • whatsapp icon

CG Job Alert रायपुर राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा में 1000 पदों पर भर्तियां होगी। 8 और 9 मई को प्लेसमेंट कैम्प होगा। नीचे पढ़ें पूरी जानकारी...

राजनांदगांव के यश्वी ग्रुप सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद गुजरात द्वारा ट्रेनी पद पर भर्ती के लिए 8 मई एवं 9 मई 2023 को जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनी पद के लिए 500 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 21 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक चाही गई है। भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त व आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।

जांजगीर-चांपा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 8 मई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर जॉजगीर में एक दिवसीय प्लसेमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक अडानी गुजरात एम.आर.एफ. गुजरात एण्ड हैदराबाद कंपनी द्वारा मशीन आपरेटर और ट्रेनी के 500 पदों पर भर्ती की कार्यवाही जाएगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी 12वी आई.टी.आई. व डिप्लोमा एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। कंपनी द्वारा वेतनमान 13000 रुपए व अन्य भत्ता दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र गुजरात व हैदराबाद रहेगा। कैम्प में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लसमेंट कैंप में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।


Tags:    

Similar News