CG Job: 882 पदों पर भर्तीः बेरोजगारों को मिलेगा मौका, लगेगा रोजगार मेला...

CG Job: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 882 पदों पर शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजन का आयोजन किया जा रहा है।

Update: 2025-07-30 12:55 GMT

CG Job: रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। नारायणपुर जिले में 882 पदों के लिए रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कोंण्डागांव में भी 6 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। नीचे देखें पूरी जानकारी 

नारायणपुर 882 पदों पर भर्ती

नारायणपुर एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक तथा युवतियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर द्वारा 14 अगस्त दिन गुरूवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर गरांजी नारायणपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निम्न पदों पर भर्ती करने हेतु 1 दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प एवं लोन मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में विभिन्न 882 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक युवक एवं युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्लेसमेंट कैम्प 6 अगस्त को

कोण्डागांव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा निजी क्षेत्र के रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 अगस्त 2025 दिन बुधवार को आयोजित किया जाएगा। ऐसे इच्छुक नियोजक जो अपने फार्म, संस्था, कार्यालय अथवा दुकान हेतु अपने रिक्त पदों की पूर्ति प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से करना चाहते है, वे रिक्तियों की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ईमेल employmentkondagaon@rediffmail.com अथवा कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी प्रदाय कर सकते है।

पदवार रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता, अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाना आवश्यक है। ताकि प्लेसमेंट कैम्प हेतु पदानुरूप युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके।

अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय 11 से 5 बजे तक केकती बर्मन सहायक ग्रेड-3 मोबाइल नम्बर 9584020279 पर सम्पर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News