CG-आंगनबाड़ी भर्ती: 45 वर्ष से अधिक आयु की कार्यकर्ता भी पर्यवेक्षक पद के लिए कर सकेंगे आवेदन...
रायपुर। संचालक महिला बाल विकास नवा रायपुर आदेश के तहत परिसीमित सीधी भर्ती के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में 5 वर्ष का अनुभव रखने वाली 45 वर्ष से अधिक आयु की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्धारित अंतिम तिथि तक पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन कर सकती है। उच्च न्यायालय बिलासपुर दायर याचिका के परिपालन में किया गया है।
26 जून को व्यापम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर के 440 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला था। सीधी भर्ती के तहत 220 पद थे। वही परिसिमित भर्ती के तहत भी 220 पद थे। परिसीमित भर्ती में आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता के रूप में 5 वर्षों तक कार्यअनुभव प्राप्त कर चुकी महिला कार्यकर्ताओं को ही पात्रता दी गई थी। परिसीमित भर्ती के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई थी। जिसके खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पद्मावती साहू ने हाईकोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका लगाई थी।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता मिर्जा हफीज बैग ने मामले की पैरवी की। जिसमे बताया गया कि विभाग में इतने अनुभव के बाद भी उन्हें भर्ती से वंचित करना सही नहीं है सुनवाई के बाद अदालत ने 45 वर्ष से अधिक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी उक्त परीक्षा में शामिल करने की अनुमति देने का आदेश दिया जिसके बाद उनके लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा। बता दें कि आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है वही 2 अगस्त तक के त्रुटि सुधार कर सकते हैं। वही 13 अगस्त को सुबह 10:00 से 12:15 तक सीधी भर्ती के पदों हेतु परीक्षा की जानी है जबकि दोपहर 2:00 से 4:15 परिसीमित भर्ती के पदों हेतु परीक्षा ली जानी है।
CG आंगनबाड़ी भर्ती: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती.. करें आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भर्ती निकली है। पहली भर्ती बिलासपुर एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 19 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 21 में तीन पद, 53 में दो पद और वार्ड क्रमांक 23, 25, 28, 30, 32, 33, 34, 37, 41, 44, 45, 46, 60 एवं 66 में एक-एक पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती हेतु 25 जुलाई से आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023 तक है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर से प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
मनेंद्रगढ़ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कार्य को सम्पन्न कराने के लिए सहायक ग्रेड-03 (संविदा/ कलेक्टर दर) के 5 पदों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन 3 अगस्त 2023 को किया जाएगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 03 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में उपस्थित होकर वॉक-इन-इन्टरव्यू में भाग ले सकते हैं। विज्ञापन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिला मनेन्द्रगढ - चिरमिरी - भरतपुर के कार्यालयीन वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
गरियाबंद में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 19 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरेजाने है। रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 12 कार्यकर्ता एवं 19 आंगनबाड़ी सहायिकाओं का अनंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। अनंतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो तो 31 जुलाई 2023 संध्या 5.30 बजे तक सिन्हा समाज भवन गौरधाट रोड मैनपुर के परियोजना अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि एवं समय में आकर दावा आपत्ति कर सकते है। इसके पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
धमतरी जिला सत्र एवं न्यायाधीश कार्यालय धमतरी में आकस्मिक निधि (कलेक्टर दर) के कर्मचारी, माली, वॉटरमेन और स्वीपर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रारूप में आगामी 28 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। चयन समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि जिले की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/dhamatari पर आवेदन पत्र का प्रारूप, पदों का विवरण, नियम तथा शर्तों की जानकारी अपलोड कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।