Bihar News: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा: हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, जाने कैसे करें आवेदन

Har Mahine Milenge 1000 Rupye: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है, लेकिन उससे पहले नीतीश सरकार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, अब बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं किन्हें मिलेगा इसका लाभ और कैसे करें आवेदन?

Update: 2025-09-18 07:57 GMT

Bihar News

Har Mahine Milenge 1000 Rupye: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है, लेकिन उससे पहले नीतीश सरकार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, अब बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं किन्हें मिलेगा इसका लाभ और कैसे करें आवेदन? 

दो साल तक मिलेगा 1000 रुपए का भत्ता

बता दें कि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, अब जो युवा और युवती ग्रेजुएट है और उनके पास नौकरी नहीं है उन्हें दो साल तक 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा।  

एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हम लोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत है कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर  सृजित होंगे। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी- रोजगार प्राप्त कर सकें।'

इंटर उत्तीर्ण के साथ इन्हें मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि 'मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके अंतर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक-युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है।'

आवेदन करने के लिए क्या है जरूरी

  • बिहार का निवासी होना अनिवार्य
  • उम्र 20 से 25 साल होना अनिवार्य
  • कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य 
  • आवेदक किसी दूसरे सरकारी बेरोजगारी या फिर स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले रहा हो

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाए 
  • निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसे फटाफट भर दें 
  • अब अपने जरूरी दस्तावेज भर दें 
  • अब फॉर्म और दस्तावेज भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।  
Tags:    

Similar News