Balod Job News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी 600 पदों पर भर्ती, तीन दिनों तक प्लेसमेंट कैंप, 10वीं-12वीं पास युवा करें आवेदन...
Balod Job News, सिक्यूरिटी गार्ड के 100 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवीं, आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
Balod Job News बालोद। जिले में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा सुरक्षाकर्मियों के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंद्र बालोद ने बताया कि इसके अंतर्गत 5 मार्च को जनपद पंचायत गुरूर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सिक्यूरिटी गार्ड के 100 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवीं, आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत डौण्डी में 06 मार्च को सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पद हेतु आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। जिसमें दसवीं एवं बारहवीं के उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण आवेदक भी शामिल हो सकते हैं।
इसी तरह शासकीय आईटीआई संजारी में 7 मार्च को सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद हेतु 12वीं पास या स्नातक, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है तथा लेबर के 300 पद हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, 02 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।