Jharkhand Top News Today: प्यार के लिए धरना: प्रेम की अजीब दास्ताँ, प्रेमी से मिला धोखा तो घर के सामने धरने पर बैठ गयी युवती, 48 घंटे से धरना, पुलिस बेबस
Jharkhand Top News Today

Jharkhand Top News Today: प्यार के बारे में कोई न कोई अजीब दास्ताँ सुनने को मिलती ही रहती है. ऐसी ही प्यारी की अनोखी दास्ताँ देखने को मिली. झारखंड के धनबाद में प्रेमी की धोखे से दुखी होकर युवती लड़के के घर के सामने धरने पर बैठ गयी. इस कड़ाके की ठंड में पिछले 48 घंटे से युवती धरने पर बैठी है. धरने पर बैठी युवती का कहना है जब तक प्रेमी उससे शादी के लिए हां नहीं करता, तब तक वो धरने पर ही बैठी रहेगी. यह मामला धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा आमटांड गांव का है.