Jharkhand Road Accident: नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक से जा भिड़ी स्कॉर्पियो, 4 की मौत

Jharkhand Road Accident: झारखंड के धनबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Update: 2025-02-22 09:01 GMT

Jharkhand Road Accident: झारखंड में धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में दलुडीह बस गार्डन के सामने शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को में टकराने से हुआ, जिसमें स्कार्पियों सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई.

हादसे में अन्य वाहन में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

महाकुंभ जाने के दौरान हुआ हादसा

स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे. इस दौरान पहले से कोलकाता-दिल्ली सिक्स लेन पर पहले से खड़े ट्रक को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. उसी समय ठीक पीछे वाली कार के चालक ने भी संतुलन खो दिया और स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य वाहन में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं सभी मृतक

जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो और नेक्सॉन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस, स्थानीय होटल के कर्मचारी और समाजसेवी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. हादसे के कारण कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा.

सड़क किनारे खड़े ट्रक बन रहे हादसों की वजह

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे के किनारे होटलों के आसपास ट्रक चालक अपना वाहन खड़ा कर खाना खाने चले जाते हैं. सड़क के किनारे वाहनों के खड़े कर दिए जाने से रात के समय तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों के चालक को पता नहीं चल पाता है. जिससे दुर्घटना हो जाती है.

Tags:    

Similar News