Jharkhand News: झारखंड में नई सरकार के विभागों का हुआ बंटवारा, बसंत सोरेन को मिला ये विभाग
Jharkhand News: झारखंड की नई सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है.कैबिनेट विस्तार के चंद घंटे के भीतर मंत्रियों का पोर्टफोलियो तैयार कर दिया गया.
Jharkhand News: झारखंड की नई सरकार मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. कैबिनेट विस्तार के चंद घंटे के भीतर मंत्रियों का पोर्टफोलियो तैयार कर दिया गया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पास कार्मिक विभाग, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग अन्य कई विभाग होंगे। वही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को तीन विभाग पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग दिए गए हैं.
शुक्रवार को बसंत सोरेन ने सात अन्य विधायकों के साथ मंत्री पद की शपथ ली. कांग्रेस के आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग मिला है. वही सत्यानन्द भोक्ता को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और उद्योग विभाग मिला है. दीपक बिरुवा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग, परिवहन विभाग संभालेंग.
किस मंत्री को कौन का विभाग मिला