Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन बोले- भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए
Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए। देश में सीएए जैसे कानून इसीलिए लाए गए हैं।
Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए। देश में सीएए जैसे कानून इसीलिए लाए गए हैं।
राज्यपाल ने मंगलवार को पत्रकारों के सीएए को लेकर पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही 140 करोड़ की आबादी वाला देश है। इसे ध्यान में रखकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पत्रकारों ने जब उनसे सीएए लागू करने की टाइमिंग पर पूछा तो उन्होंने कहा कि जब कोई भी कानून आता है तो सवाल तो उठते हैं। लेकिन, इन सबसे अलग हमें इसके पीछे का मकसद को भी समझना होगा। सीएए को लागू करने का मकसद देश में अवैध तरीके से माइग्रेशन करके आने वालों को रोकना है।