Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन ने ED के सामने हाजिर होने से किया इंकार, अब क्या होगा ED का रिएक्शन

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के समन भेजा था. जिसका लिखित जवाब में ईडी के उपस्थित होने से इंकार कर दिया है

Update: 2024-01-26 08:22 GMT

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के समन भेजा था. जिसका लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने ईडी के सामने उपस्थित होने से इंकार कर दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि व्यस्तता के कारण 31 मार्च तक पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.

जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार को करीब ढाई बजे रांची सीएम आवास सचिवालय के एक कर्मचारी सीएम का संदेश लेकर ईडी के ऑफिस पहुंचा था. कर्मचारी के पास सील बंद लिफाफा लेकर पहुंचा था. इस लिफ़ाफ़े में सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के लिए पत्र भेजा था. जिसमें उन्होंने ने कहा कि 31 मार्च तक उनके पास समय नहीं है। इस बीच बजट सत्र समेत और कई आवश्यक कार्य है. जिसकी वजह से पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.

आपको बता दें ईडी जमीन घोटाले और अवैध खनन के मामले में जांच कर रही है. ईडी ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री के आवास पर दोपहर करीब 1 बजे से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. जो लगभग 7 घंटे तक चली थी. ईडी की टीम करीब 100 सवालों की लिस्ट के साथ पहुंची थी. ईडी इस मामले में अब दूसरे राउंड की पूछताछ करना चाहती है. जिसके लिए मुख्यमंत्री को 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में उपलब्ध रहने को कहा है. ईडी ने जल्द ही इसका जवाब माँगा था. ईडी का ये नौवां समन है. अबतक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Tags:    

Similar News