Jharkhand Income Tax Raid: आयकर विभाग का एक्शन, CM हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी के घर छापेमारी, 17 ठिकानों पर तलाशी
Jharkhand Income Tax Raid: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय एजेंसी आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी की है.
Jharkhand Income Tax Raid: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय एजेंसी आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी की है. सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के रांची और जमशेदपुर समेत 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.
जानकारी के मुताबिक़, टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानो पर छापेमारी की है. सुनील श्रीवास्तव के रांची में सात और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है. जिसमे जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं.
आयकर विभाग के अधिकारी रांची के अशोक नगर स्थित आवास की गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की है. हर दस्तावेजो की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है सुनील श्रीवास्तव के आवास पर हुई छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सीएम हेमंद सोरेन के निजी सचिव यानी पीए सुनील श्रीवास्तव पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखण्ड के बड़े नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं. सुनील श्रीवास्तव पहले सरकारी विभाग इंजीनियर थे. नौकरी छोड़ने के बाद हेमंत सोरेन के साथ आ गए और उनके निजी सलाहकार बन गए. सुनील श्रीवास्तव झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं.
बता दें इससे पहले ED की टीम ने 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर रेड की थी. जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.