DA Hike News 2025: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का डबल तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, 16 अक्टूबर से ही मिलेगा वेतन
DA Hike News 2025: दिवाली आने वाली है. दिवाली से पहले ही झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का ऐलान (Jharkhand DA Hike) किया है. महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है. साथ 16 अक्टूबर से वेतन मिलना शुरू हो जायेगा.
UP DA Hike News 2025
Jharkhand DA Hike News 2025: दिवाली आने वाली है. दिवाली से पहले ही झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का ऐलान (Jharkhand DA Hike) किया है. महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है. साथ 16 अक्टूबर से वेतन मिलना शुरू हो जायेगा.
महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा
जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कैबिनट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का फैसला लिया. उन्होंने महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा दिया. पहले कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था. जो अब बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया.
डीआर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी
पेंशनधारकों को भी बड़ी राहत मिली है. महंगाई राहत (डीआर) भी तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया (Jharkhand DR Hike) गया है. पेंशनधारकों को पहले 55 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) मिलता था.
16 अक्टूबर से मिलेगा वेतन
इसके अलावा राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियो को एक और अच्छी खबर दी है. दरअसल, दिवाली और छठ पूजा के चलते जल्दी वेतन देने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार के कर्मियों को अक्टूबर महीने का मासिक वेतन का 16 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा. इस सम्बन्ध में झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.
जिसमें लिखा यही, "दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर झारखण्ड कोषागार संहिता, 2016 के नियम 139 में निहित प्रावधान के आलोक में राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि झारखण्ड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखण्ड उच्च न्यायालय तथा विधान सभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को माह अक्टूबर, 2025 के मासिक वेतन का भुगतान दिनांक 16.10.2025 से किया जाय.