Hazaribagh KI News: नशे में धुत ASI ने बरसाई ताबड़तोड़ 28 गोलियां, जवानों ने ऐसे पकड़ा
Hazaribagh KI News: Drunk ASI fired 28 bullets, soldiers caught him like this
Hazaribagh ASI News: देश में आए दिन कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते है एक ऐसा ही मामला झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh of Jharkhand) से सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत एक ASI बृजनंदन (ASI Brijanandan) ने सरेआम 28 राउंड गोलियां चला दी. ये पूरी घटना हजारीबाग पुलिस लाइन की है.इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा कि बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर ASI को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा.
जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस लाइन में नशे में धुत एक ASI ने ताबड़तोड़ 28 राउंड गोलियां चला दी. अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से ASI ने ये फायरिंग की है. इस तरह फायरिंग करने से वहां अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है जब ASI ने फायरिंग की तब वो PCR की ड्यूटी में थे. शाम में 7 बजे ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन आने के बाद वो बैरक में ही थे. अचानक रात के करीब आठ बजे पुलिस लाइन की सड़क पर निकल कर उन्होंने 6 राउंड गोलियां चला दी. जब उन्होंने गोली चलाई तब वो पूरी तरह नशे में धुत थे. 6 राउंड फायरिंग से भी जब ASI का मन नहीं भरा तो फिर उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि मैग्जीन में 35 गोली होती है, जिसमें से ASI ने 28 गोली चला दी. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस लाइन के जवानों में भी फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गयी. कुछ देर ASI बृजनंदन को दो जवानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर पकड़ा.
वहीं पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है. ASI बृजनंदन को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.वहीं हजारीबाग SP मनोज रत्न चौथे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से ASI को सस्पेंड कर दिया गया है. FIR दर्ज करने के बाद ASI को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.