CM Hemant Soren Missing: हेमंत सोरेन लापता; BJP ने किया पता बताने वाले के लिए इनाम का ऐलान, ED कर रही पिछले 40 घंटो से तलाश

CM Hemant Soren Missing: भाजपा ने दावा किया है कि जांच एजेंसी से बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भगोड़ा हो गए हैं। भाजपा ने उनकी सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीएम का पता बताने वालों के लिए इनाम का ऐलान किया है।

Update: 2024-01-30 07:03 GMT
CM Hemant Soren Missing: हेमंत सोरेन लापता; BJP ने किया पता बताने वाले के लिए इनाम का ऐलान, ED कर रही पिछले 40 घंटो से तलाश
  • whatsapp icon

CM Hemant Soren Missing रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 40 घंटो से लापता है। मुख्यमंत्री के इस तरह से गायब हो जाने को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार चीफ सेक्रेटरी एल ख्यानते को राजभवन बुलाया है।

इधर भाजपा ने दावा किया है कि जांच एजेंसी से बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भगोड़ा हो गए हैं। भाजपा ने उनकी सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीएम का पता बताने वालों के लिए इनाम का ऐलान किया है।

भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने X पर लिखा कि झारखंड के लोगों से अपील- हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे भागे फिर रहे हैं...यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिये खतरा है बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान-सम्मान भी खतरे में है। जो कोई भी बिना विलम्ब हमारे इस 'होनहार' मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाएगा उसे मेरी तरफ से ग्यारह हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।'

वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा, 'आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया।' उन्होंने हेमंत सोरेन का एक पोस्टर भी साझा किया जिस पर लिखा है. 'पहली बार, मुख्यमंत्री लापता।'

दरअसल,झारखंड के सीएम 27 जनवरी की देर रात अचानक दिल्ली रवाना हुए थे। मुख्यमंत्री एक चार्टर फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे। कथित लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की टीम ने सोमवार को सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन स्थित घर सहित तीन ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी देर रात तक चली। कार्रवाई के दौरान सीएम ED की टीम को नहीं मिले। इसके बाद देर रात सोरेन के घर मे रखी उनकी BMW कार ED अपने साथ ले गई। ED ने उन्हें पूछताछ के लिए 29 और 31 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। अगर सीएम पेश नहीं होते हैं तो ED की टीम उनके आवास में जाकर उनसे पूछताछ करेगी।


Full View

Tags:    

Similar News