CM Hemant Soren: CM हेमंत सोरेन को नहीं राहत, ED ने नया समन किया जारी, दोबारा करना चाहती है पूछताछ

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है. ED ने सोमवार को दोबारा समन जारी कर मुख्यमंत्री को 27 से 31 जनवरी के बीच हाजिर होने को कहा है

Update: 2024-01-23 05:43 GMT

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है. ED ने सोमवार को दोबारा समन जारी कर मुख्यमंत्री को 27 से 31 जनवरी के बीच हाजिर होने को कहा है. यह समन जमीन घोटाले मामले में भेजा गया है. ED का ये नौवां समन है. बताया जा रहा है इस बार मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस आना होगा.

आपको बता दें ईडी जमीन घोटाले और अवैध खनन के मामले में जांच कर रही है. इस मामले में जांच के दौरान मुख्य आरोपी के घर से बैंक पासबुक और एक चेकबुक मिला था. जिसमें मुख्यमंत्री सोरेन के हस्ताक्षर बरामद किए गए थे. इस मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक़, प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार, 20 जनवरी को मुख्यमंत्री के आवास पर दोपहर करीब 1 बजे से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. जो लगभग 7 घंटे तक चली थी. ईडी की टीम करीब 100 सवालों की लिस्ट के साथ पहुंची थी. इस दौरान सीएम आवास के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. ED इस मामले में अब दूसरे राउंड की पूछताछ करना चाहती है. जिसके लिए मुख्यमंत्री को  27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए ED के दफ्तर में उपलब्ध रहने को कहा है.

Tags:    

Similar News