Bokaro News: बोकारो में हाथियों का आतंक, तीन लोगों की कुचलकर ली जान
Bokaro News: झारखंड हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार को झारखंड के बोकारो जिले में झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को कुचलकर मार डाला। यह घटना जिले के गोमिया ब्लॉक का है.
Bokaro News: झारखंड हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार को झारखंड के बोकारो जिले में झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को कुचलकर मार डाला। यह घटना जिले के गोमिया ब्लॉक का है.
जानकारी के मुताबिक़, बोकारो में हाथियों के झुंड घूम रहा है. इसी बीच एक हाथी अपने झुंड बिछड़ गया. रविवार सुबह हाथीसबसे पहले कोदवाटांड़ गांव पहुंचा. वहां उसने घर के बाहर बैठे 64 वर्षीय शानू मुर्मू को सूंढ़ में लपेटकर पटक डाला. शानू मुर्मू की मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उसके बाद हाथी माड़ घाटी के पास ललपनिया पंहुचा वहां उसने मंजरी देवी को कुचल डाला. झिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. मंजरी देवी को तेनुघाट स्थित टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उसने दम तोड़ दिया. इतना ही नहीं हाथी थोड़ी देर बाद चैलियाटांड़ गांव पहुंचा, जहां उसने सुहानी हेंब्रम नामक एक महिला पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों ने उन्हें बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
झुंड से बिछड़े इस हाथी के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में आतंक मचा रखा है.बतया जा रहा है हाथी अब भी आस-पास के गांवों में भटक रहा है. वन विभाग की दो टीमें हाथी पर निगरानी के लिए पहुंची हैं. प्रयास किया जा रहा है कि उसे वापस जंगल की तरफ भेजा जाए.