Assembly Election: झारखंड NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल: बीजेपी 68 सीटों पर लड़ेगी, जानिये.. सहयोगियों को कितनी मिली...

Assembly Election:

Update: 2024-10-18 07:50 GMT

Assembly Election: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। इसकी घोषणा कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार झारखंड में बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एजेएयू को 10 सीट दी गई है। जदयू 2 सीट और चिराग पासवान की एलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह और सह प्रभारी हेमांता बिस्‍वा सरमा ने सहयोगी दलों के सदस्‍यों की मौजूगदी में प्रेसवार्ता लेकर सीटों के बंटवारे की घोषणा की।

Tags:    

Similar News