JNU छात्रों पर हुए हमले पर इरफान पठान ने दी प्रतिक्रिया, ट्वीट में लिखा…

Update: 2020-01-06 15:53 GMT

नईदिल्ली 6 जनवरी 2019। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई घटना को लेकर ट्वीट किया है। रविवार को जेएनयू परिसर में कुछ नकाबपोश लोग घुसे और वहां छात्रसंघ के प्रदर्शन के दौरान हमला बोल दिया था। हथियारों से लैस नाकाबपोश जेएनयू कैंपस में घुस गए और करीब चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। इरफान ने इस पूरे मामले की निंदा की है और कहा कि ऐसी घटनाएं देश की छवि खराब करने वाली हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘जएनयू में जो कुछ कल (रविवार) हुआ वो आम घटना नहीं थी। छात्रों पर यूनिवर्सिटी कैंपस में हॉस्टल में हथियारबंद लोगों ने हमला किया, इससे हमारे देश की छवि का नुकसान हो रहा है।’

Tags:    

Similar News