कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए IPL की तारीखें बदली, अब इस तारीख से शुरू होगा मैच… जानिए

Update: 2020-03-13 10:46 GMT

नईदिल्ली 13 मार्च 2020. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज अब 29 मार्च को नहीं होगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होना था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। अब 15 अप्रैल तक आईपीएल का आगाज नहीं होगा।

बीसीसीआई ने कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 के तारीख में बदलाव किया है। शुक्रवार को 29 मार्च की जगह अब टूर्नामेंट को 15 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया गया।शुक्रवार को खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिजर्ड्सन को गले में इनफेंक्शन की शिकायत हुई जिसके बाद उनके कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका हुई। केन का टेस्ट कराया गया है लेकिन टेस्ट कि रिपोर्ट में केन को नेगेटिव पाया गया।

 

Tags:    

Similar News