नगरनार आयरन एवं स्टील प्लांट और बढ़ईगुड़ा, टोल टैक्स को तत्काल बंद करने के निर्देश… कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Update: 2020-03-25 10:54 GMT

रायपुर 25 मार्च 2020। कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए बस्तर जिले के नगरनार आयरन एंड स्टील प्लांट और टोल टैक्स नाका बढ़ईगुड़ा, तहसील-बस्तर को तत्काल बंद करने के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है।

बस्तर जिला कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरनार आयरन एंड स्टील प्लांट को तत्काल प्रभाव से पूर्णतः बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने प्लांट में बाहर से आये श्रमिकों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

इसी प्रकार बस्तर तहसील के बढ़ईगुड़ा, टोल टैक्स नाका को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। टोल टैक्स नाका से अत्यावश्यक सेवा में लगे वाहन को आवाजाही मेें छूट देने कहा गया है । टोल टैक्स नाका में cctv कैमरा चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं ।

Tags:    

Similar News