भारत की पहली हार, अंक तालिका में न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा

Update: 2020-02-24 12:00 GMT

नईदिल्ली 24 फरवरी 2020।आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार सात मैच जीतने के बाद भारत का विजयी रथ न्यूजीलैंड के खिलाफ थम गया। भारत ने वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में 165 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह 191 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाते हुए 183 रन की अहम बढ़त बनाई थी। भारत ने चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम के सामने महज नौ रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

भारत के खिलाफ मिली इस जीत से न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। कीवी टीम 120 अंक के साथ अब पांचवें नंबर पर आ गई है। इससे पहले वह 60 अंकों के साथ श्रीलंका के नीचे छठे नंबर पर था। अब वह टॉप-5 में पहुंच गई है।

इस समय विराट सेना टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर है। भारत ने कुल आठ मैच खेले हैं जिसमें से उसे सात मुकाबले में जीत हासिल हुई। इस तरह से भारत के कुल 360 अंक हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसने 10 मैच खेलकर सात जीत हासिल किए हैं। तीसरा स्थान इंग्लैंड की टीम को हासिल है जिनके नाम 9 टेस्ट में से पांच जीत है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप पांच टीमें

टीम मैच जीत हार ड्रॉ टोटल अंक
भारत 8 7 0 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 216
इंग्लैंड 9 5 3 1 146
पाकिस्तान 5 2 1 2 140
न्यूजीलैंड 6 2 4 0 120
Tags:    

Similar News