इन्कम टैक्स कमिश्नर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी मिला… डिप्रेशन हो सकती वजह

Update: 2020-05-27 09:13 GMT

नईदिल्ली 27 मई 2020. इन्कम टैक्स ऑफिस में प्रमुख टैक्स कमिश्नर के पद पर तैनात दिल्ली के चाणक्यपुरी बापूधाम में रहने वाले IRS अधिकारी केशव सक्सेना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

घटना दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके की है. यहां एक 1988 बैच के आईआरएस अधिकारी के फांसी लगा लेने के कारण सनसनी मच गई. आईआरएस अधिकारी ने फांसी का फंदा लगाकर खुद की जान ले ली. हालांकि अधिकारी ने आत्महत्या क्यों की? फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिससे पता चलता है कि वह अवसाद में थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 57 साल के आईआरएस अधिकारी इनकम टैक्स ऑफिस में मुख्य आयुक्त के पद पर तैनात थे. उनका शव उनके बेडरूम में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है, बेडशीट के जरिए फांसी का फंदा बनाया गया था. केशव सक्सेना (57) को उनकी पत्नी ने सुबह सात बजे फांसे से लटकते हुए देखा उन्हें चाणक्यपुरी के अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Tags:    

Similar News