IPS जीपी सिंह प्रकरण में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, पुलिस डायरी मुहैया कराने भी कहा, अब 20 को होगी अगली सुनवाई

Update: 2021-07-15 01:23 GMT

बिलासपुर,15 जुलाई 2021। निलंबित IPS जी पी सिंह की रिट याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। याचिकाएं सात और ग्यारहवें नंबर पर थीं, जिसकी साथ में सुनवाई की गई। याचिका की ओर प्रस्तुत तर्क को सुनने के बाद अदालत ने निर्देश जारी कर दिए।
निलंबित ADG और EOW के प्रकरण में आरोपी होने के साथ साथ राजधानी के कोतवाली थाने में राजद्रोह के आरोपी बनाए गए जी पी सिंह ने इस पूरे मामले में याचिका दायर कर न्यायालय से संरक्षण माँगा है। जीपी सिंह ने याचिका दायर कर इस पूरी जाँच और दर्ज प्रकरणों को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए CBI जाँच की माँग करते हुए अपने विरुद्ध चल रही सभी कार्यवाही पर रोक की याचना की है।
जस्टिस नरेंद्र व्यास की कोर्ट ने जीपी सिंह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की और निर्देशित किया कि याचिका पर राज्य जवाब दाखिल करे,और साथ ही सुनिश्चित करे कि केस डायरी उपलब्ध हो। हाईकोर्ट इस मामले में अगले मंगलवार को सुनवाई करेगा।

Tags:    

Similar News