होटल मोती महल में छापा: होटल में गंदगी और कोरोना के नियमों का उड़ाया जा रहा था मजाक, निगम की टीम ने ठोका 20 हजार का जुर्माना

Update: 2021-07-26 08:16 GMT

रायपुर 26 जुलाई 2021। शहर के एक होटल में निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने फाफाडीह स्थित होटल मोती महल में रेड मारकर गंदगी और कोरोना गाइडलाइन के नियमों की अहवेलना करने के मामले में 20 हजार का जुर्माना काटा है।


दरअसल नगर निगम की की टीम को शिकायत मिली थी कि, फाफाडीह स्थित मोती महल होटल में गंदगी और कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है। शिकायत के बाद आज दोपहर निगम की टीम मौके पर पहुंचा तो होटल के रसोई में गंदगी फैली हुई थी। साथ ही होटल के कर्मचारी मास्क नहीं पहने हुये थे, जिसके बाद निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुये मोती महल के खिलाफ 20 हजार का जुर्माना ठोका गया। साथ ही होटल में साफ सफाई और कोरोना के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये गये।

बता दें कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने पहले 10 हजार का चालान काटा था, जिसके बाद उसे बीस हजार का किया गया।

 

Tags:    

Similar News