Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: CG की 7 सहित 12 राज्‍यों की 94 सीटों के लिए होगा मतदान, वोटिंग से पहले एक सीट जीत...

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 11 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Update: 2024-05-03 06:59 GMT

Loksabha Chunav 2024: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

आम चुनाव 2024 में अब तक 2 चरणों में 191 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब तीसरे चरण की सीटों पर वोटिंग की तारीख नजदीक आ गई है। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 12 राज्‍यों की 94 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसमें छत्‍तीसगढ़ की बाकी बची 7 सीट शामिल है।

तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए चुनाव होगा। इनमें गांधी नगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, गुजरात की एक सीट पर निर्विरोध चुनाव संपन्‍न हो चुका है। गुजरात की जिस सीट पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है उस सीट का नाम सूरत है। वहां से बीजेपी प्रत्‍याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। वहां से कांग्रेस प्रत्‍याशी सुरेशभाई पडसाला का नामांकन रिजेक्‍ट हो गया था। वहीं बहुजन समाज पार्टी सहित 4 प्रत्‍याशियों ने नाम वापस ले लिया। सूरज के मैदान में बीजेपी मुकेश कुमार चंद्रकांत दलाल अकेले प्रत्‍याशी बचे हैं।

तीसरे चरण में इन सीटों के लिए होगा मतदान

असम

 4 सीट

कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी

बिहार

 5 सीट 

झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगरिया

छत्‍तीसगढ़

7 सीट 

सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

गोवा

2 सीट

उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा

गुजरात

26 सीट

कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, पूर्व अहमदाबाद, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड,

कर्नाटक

14 सीट

चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, कन्नडा, दावनगेरे, शिमोगा

मध्‍य प्रदेश

8 सीट 

मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

महाराष्‍ट्र-

11 सीट

रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले

उत्‍तर प्रदेश- 

10 सीट

 संबल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली

वेस्‍ट बंगाल-

4 सीट 

मालदा उत्‍तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

दादर नगर हेवली- 

2 सीट

 दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली

जम्‍मू-कश्‍मीर-

1 सीट 

अनंतनाग-राजौरी

चुनाव कार्यक्रम 

कार्यक्रमतारीख 

अधिसूचना जारी करना: 

12-04-2024

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 

19-04-2024

नामांकन की जांच:

 20-04-2024

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 

22-04-2024

मतदान की तिथि 

07-05-2024

वोटों की गिनती: 

04-06-2024

वह तारीख जिसके पहले चुनाव होगा 

06-06-2024


Tags:    

Similar News