एस एस अहलूवालिया का जीवन परिचय (जीवनी) : Surinderjeet Singh Ahluwalia Biography in Hindi

Surinderjeet Singh Ahluwalia Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, और वे अपने 32वें वर्ष में एक वरिष्ठ संसद सदस्य हैं.

Update: 2024-05-02 18:56 GMT

Surinderjeet Singh Ahluwalia Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, और वे अपने 32वें वर्ष में एक वरिष्ठ संसद सदस्य हैं.

उन्होंने 2019 से 2024 तक पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. इससे पहले, उन्होंने 2014 में दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल से लोकसभा के सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा था. 2014 में लोकसभा में प्रवेश करने से पहले, वे 1986-1992, 1992-1998 में (कांग्रेस के सदस्य के रूप में) और 2000-2006, 2006-2012 में बिहार और झारखंड के लिए राज्यसभा के सदस्य रहे हैं.

सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया निजी जीवन

  • पूरा नाम सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया
  • जन्म तिथि 04 Jul 1951 (उम्र 72)
  • जन्म स्थान जयके नगर, जिला-बर्दवान (पश्चिम बंगाल)
  • पार्टी का नाम Bharatiya Janta Party
  • शिक्षा Graduate Professional
  • व्यवसाय राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता
  • पिता का नाम स्वर्गीय श्री सरदार सिंह
  • माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती दिलमोहन कौर
  • धर्म सिक्ख

उनकी शिक्षा

अहलूवालिया वकील हैं और कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.

राजनीतिक करियर

सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया ने 2014 में दार्जिलिंग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन किया. उन्होंने 1986-1992, 1992-1998, 2000-2006 और 2006-2012 में बिहार और झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है. वे 2014 में अपने स्थानीय गैर-मान्यता प्राप्त पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थन से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए.

उन्होंने पहली बार 1986 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में बिहार से राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ा और अपने करियर के शुरुआती वर्षों में उन्होंने केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री और संसदीय मामलों के मंत्री का पद संभाला. उन्हें 2010 से मई 2012 तक राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता के रूप में कार्य किया गया. 2016 में, उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कृषि और किसान कल्याण और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया.

एसएस अहलुवालिया ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के साथ की और कई बार राज्यसभा भी पहुंचे. हालांकि कांग्रेस के बैनर तले वह कभी चुनावी राजनीति में नहीं आए. 1999 में वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए तो उन्हें पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा. अब तक करीब 32 साल संसद में गुजार चुके एसएस अहलुवालिया फिलहाल वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद हैं. करीब 73 साल पूर्व 1951 में एसएस अहलुवालिया का जन्म पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुआ था.

20 तक रहे कांग्रेस में

80 के दशक में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और करीब 20 साल तक कांग्रेस में रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा तो भेजा, लेकिन कभी चुनावी राजनीति में नहीं उतारा. इसी दौरान जब सीताराम केसरी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने तो एसएस अहलुवालिया उपेक्षित पड़ गए. ऐसे हालात में उन्होंने 1999 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में आ गए. बीजेपी ने पहली बार उन्हें 2014 में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से मैदान में उतारा.

2019 दुर्गापुर से लड़े चुनाव

इसमें वह भारी अंतरे से जीते तो 2019 के चुनावों में बीजेपी ने उनकी सीट बदलकर वर्धमान- दुर्गापुर कर दिया. इस चुनाव में भी वह जीते और मोदी सरकार में मंत्री बने. भारतीय संसद के रिकार्ड के मुताबिक एसएस अहलुवालिया पहली बार 1986 में राज्यसभा के सदस्य चने गए थे. कांग्रेस पार्टी ने 1992 में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजा. फिर जब वह बीजेपी में आए तो बीजेपी ने भी 2000 और 2006 में लगातार दोबार उन्हें राज्यसभा भेजा. इस दौरान वह राज्य सभा में साल 2012 तक विपक्ष के उपनेता बने. 

Tags:    

Similar News