IAS संजय कोठारी बने नये CVC…. 1978 बैच के आईएएस पहले राष्ट्रपति के थे सचिव… संभाला कामकाज

Update: 2020-04-25 11:26 GMT

नयी दिल्ली 25 अप्रैल 2020। संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता (सीवीसी) के नए आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाला। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इससे पहले वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के तौर पर काम कर रहे थे।

कोठारी 1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद, उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सामने राष्ट्रपति भवन में अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम में शामिल सभी लोग कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय चयन समिति ने फरवरी में कोठारी के नाम की अनुशंसा की थी। उस समय कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के लिए अपनाई प्रक्रिया को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया था और फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की थी।

Tags:    

Similar News