भीषण विमान हादसा : एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान क्रैश…. पायलट सहित कई यात्रियों की मौत की भी खबर… हादसे के वक्त 191 यात्री थे प्लेन में सवार … फ्लाइट के दो टुकड़े हुए

Update: 2020-08-07 15:36 GMT

कोझिकोड़ 7 अगस्त 2020। केरल में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वक्त उसमें 191 सवार मौजूद थे। खबरों के मुताबिक इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गयी है, जबकि कुछ और मौत की खबरें भी आ रही है। वहीं कई यात्री भी घायल हुए हैं। 1344 एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे का शिकार हुई है।

हादसे में एयर इंडिया के विमान के दो टुकड़े हो गये हैं। ये विमान दुबई से कोझिकोड़ आ रहा था। इस दौरान लैंडिंग के दौरान ये रनवे पर फिसल गया। ये भयावह हादसा बताया जा रहा है। स्थानीय टीवी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। इस हादसे के बाद विमान के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है। विमान के आगे से हिस्से से लेकर पहले दरवाजे तक का हिस्सा पूरी तरह से टूटकर अलग हो गया है।

Similar News