Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG वोटिंग का नया रिकार्ड: छत्‍तीसगढ़ में इस बार सर्वाधिक मतदान, दूसरे चरण में पड़े 76% वोट, राजनांदगांव में 77%, जाने बाकी सीटों का फाइनल आंकड़ा...

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में 11 में से 4 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार ऐतिहासिक मतदान हुआ है। नक्‍सली खबरें और तेज गर्मी के बावजूद वोटरों ने इस पर मतदान का नया रिकार्ड बनाया है।

Update: 2024-04-27 06:53 GMT

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों के लिए कल (26 अप्रैल) मतदान हुआ। चुनाव आयोग से जारी फाइनल आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में दूसरे चरण में 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग में कल दिनभर पीछे चल रहे राजनांदगांव, अंतिम आंकड़ों में सबसे आगे निकल गया है। वहां 76.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो दूसरे चरण की तीनों सीटों में सर्वाधिक है। कांकेर में 76.23 और महासमुंद में 75.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

छत्‍तीसगढ़ में अब तक 2 चरणों में 4 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। इस बार ऐतिहासिक वोटिंग हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि चारों ही सीटें नक्‍सल प्रभावित हैं। नक्‍सलियों की तरफ से मतदान के बहिष्‍कार की चेतावनी और तेज गर्मी को देखते हुए इस बार वोटिंग प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन वोटरों ने पूरे उत्‍साह के साथ मतदान किया और नया इतिहास रच दिया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पहले और दूसरे चरण की 3 सीटों पर इस बार जितना मतदान हुआ है उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ था।  महासमुंद इस बार लगभग 75.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं। 2019 और 2014 में वहां वोटिंग का आंकड़ा क्रमश: 74.51 और 74.60 था। बाकी तीनों सीटों पर बम्‍पर वोटिंग हुई है। अब तक जिन चार सीटों पर मतदान हुआ है उनमें राजनांदगांव सबसे आगे हैं।

हर बार बढ़ रहा है वोटिंग प्रतिशत

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव दर चुनाव वोटिंग बढ़ रहा है। महासमुंद में आंकड़ा थोड़ा ऊपर- नीचे हुआ है, लेकिन बाकी तीन सीटों पर वोटिंग लगातार बढ़ रहा है। बस्‍तर में इस बार 68 प्रतिशत वोट पड़े हैं। 2019 में आंकड़ा 66 और 2014 में 59 प्रतिशत था। इससे पहले 2009 और 2004 में बस्‍तर में क्रमश: 47 और 43 प्रतिशत मतदान हुआ था। कांकेर और राजनांदगांव में भी वोटिंग के बढ़ने का यही ट्रेंड है।

संसदीय सीट

 2024

 2019 

2014 

2009 

2004

कांकेर

76.23

 74.27 

70.2

 57.2 

48.0

महासमुंद

75.02

 74.51

 74.6

 56.7

 65.9

राजनांदगांव 

77.42 

76.04 

74.2 

58.9 

59.2

बस्‍तर

 68.30

 66.04 

59.3 

47.3

 43.3


Tags:    

Similar News